Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri Threat to kill
छतरपुर। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है, इस मामले में एक संदिग्ध आरोपी का नाम भी सामने आया गया है। इस मामले में जानकारी देते हुए SP सचिन शर्मा, छत्तरपुर ने बताया कि संदिग्ध का नाम अमर सिंह है। सिम धारक की जांच की जा रही है। हमने IPC की धारा 506, 507 लगाई है। यह व्यक्ति अपनी समस्या से ग्रस्त है और महाराज जी मिलना चाहता है। इस व्यक्ति की लंबे समय से बात नहीं हो पा रही है इस कारण इसने ऐसा काम किया है।
उन्होंने कहा कि लोकेश गर्ग ने आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि उनको दो अलग-अलग नंबरों से धीरेंद्र शास्त्री से बात कराने के लिए कहा था। जब इस व्यक्ति की बात धीरेंद्र शास्त्री से नहीं हो पाई तो इस व्यक्ति ने आवेश में ऐसी चीज़ें बोली जिसमें अपराध होना पाया गया है।
संदिग्ध का नाम अमर सिंह है। सिम धारक की जांच की जा रही है। हमने IPC की धारा 506, 507 लगाई है। यह व्यक्ति अपनी समस्या से ग्रस्त है और महाराज जी मिलना चाहता है। इस व्यक्ति की लंबे समय से बात नहीं हो पा रही है इस कारण इसने ऐसा काम किया है: SP सचिन शर्मा, छत्तरपुर, मध्य प्रदेश (2/2) pic.twitter.com/XWe03xGU34
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2023
read more: क्रिकेटर मोहम्मद शमी को बड़ा झटका! पत्नी हसीन जहां विवाद मामले में कोर्ट ने दिया बड़ा आदेश
दरअसल, बागेश्वार धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग को फोन पर धीरेंन्द्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद उसके भाई ने छतरपुर के बमीठा थाने में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि लोकेश गर्ग को फोन पर धमकी दी गई है कि अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो। जिसके बाद लोकेश गर्ग ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस शख्स ने बाबा के परिवार को धमकी दी है, उसका पता लगाया जा रहा है। उस मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है, जिससे लोकेश गर्ग को फोन किया गया था।