14 अगस्त तक आतंकियों को रिहा करो वरना बम से उड़ा देंगे हनुमान मंदिर को, धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट |Threat letter to blow up hanuman mandir in lucknow demanded to release arrested terrorist before 14 august

14 अगस्त तक आतंकियों को रिहा करो वरना बम से उड़ा देंगे हनुमान मंदिर को, धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट

धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट Threat letter to blow up hanuman mandir in lucknow demanded to release arrested terrorist before 14 august

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: July 31, 2021 8:56 pm IST

लखनऊ: आजादी का पर्व यानि स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही एक बार फिर आतंकियों का संगठन स​क्रिय हो गया है और धमकी मिलने का भी दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर को उड़ने की धमकी मिली है।

Read More: रक्षा बंधन से पहले छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी सौगात, शिक्षकों की नियुक्ति पर आदेश जारी

वहीं, पत्र में लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों को 14 अगस्त से पहले रिहा करने की मांग की गई है। पत्र में साथ ही आरएसएस के दफ्तर और वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी निशाना बनाने की बात कही गई है। धमकी भरे पत्र मिलने के बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई और मंदिर की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात किया है।

Raed More: कल के मुकाबले आज बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या, आज 9 लाख 16 हजार 779 लोगों को लगी वैक्सीन

 
Flowers