WhatsApp New Feature: साइबर फ्रॉड से बचाएगा व्हाट्सऐप का ये नया फीचर, जानिए कैसे करेगा काम |WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature: साइबर फ्रॉड से बचाएगा व्हाट्सऐप का ये नया फीचर, जानिए कैसे करेगा काम

WhatsApp New Feature: साइबर फ्रॉड से बचाएगा व्हाट्सऐप का ये नया फीचर, जानिए कैसे करेगा काम WhatsApp Features

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2024 / 02:14 PM IST
,
Published Date: July 10, 2024 2:14 pm IST

WhatsApp New Feature: नई दिल्ली। व्हाट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप्लिकेशन है। बिलियन्स की संख्या में लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। यही कारण है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। इसी बीच अब वॉट्सऐप एक कमाल का फीचर लेकर आया है, जो अब यूजर्स के लिए सेफ्टीगार्ड का काम करेगा।

Read more: LPG Gas E KYC Update: गैस सिलेंडर धारकों के लिए खुशखबरी.. केवाईसी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने क‍िया बड़ा ऐलान, सुनकर झुम उठेंगे आप 

अनजान और खतरनाक ग्रुप से रखेगा दूर

बता दें कि WhatsApp का ये नया फीचर यूजर्स को अनजान और खतरनाक WhatsApp ग्रुप से दूर रखने में मदद करेगा। हालही में कई ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां विक्टिम को पहले किसी WhatsApp ग्रुप में शामिल कर लिया जाता है और आखिर में उसके बैंक खाते से पैसे उड़ा लिए जाते हैं। साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्हाट्सऐप ने फीचर शामिल किया है।

Read more: Railway Waiting Ticket: होली हो या दीवाली नहीं होगा वेटिंग का झंझट! यात्रियों को सीट देने रेलवे ने बनाया ये गजब का प्लान 

यूजर्स के देनी होगी ये जानकारी

व्हाट्सऐप के इस लेटेस्ट फीचर के बाद WhatsApp Group में किसी भी नए यूजर्स को शामिल करने के पहले कुछ जरूरी इंफोर्मेशन शेयर करनी होंगी। इसमें अनजान यूजर्स को बताना होगा कि ग्रुप में कौन एड कर रहा है। ग्रुप को कब क्रिएट किया था और ग्रुप के बारे में डिटेल्स देनी होगी। ऐसे में आम लोग खुद को सेफ रख सकेंगे। हालांकि, इसके लिए पहले यूजर्स को ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग (Group privacy settings) में एक्टिवेट करना होगा।

Read more: Maintenance allowance for Muslim women: तलाक के बाद मुस्लिम महिलाओं को भी मिलेगा गुजारा भत्ता, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला 

कैसे काम करेगा नया फीचर?

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप के AQ पेज पर बताया कि जब भी कोई WhatsApp Group से आपको जोड़ेगा, तो वहां कंपनी आपको वो इंफोर्मेशन दिखाएगी, जो आपको एड करने से पहले भरी गई है। इसके बाद यूजर्स खुद तय कर सकते हैं कि वह ग्रुप सेफ है या नहीं। इसके बाद अगर उनका मन हो तो वो ग्रुप में बने रह सकते हैं या खुद को रिमूव भी कर सकेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers