Watch Top Horror Movies Online | Best Horror Movies List 2024 | Horror Films in Hindi

Top Horror Movies : बेहद ही डरावनी हैं ये हॉरर फिल्में..! रात में अकेले देखने की बिल्कुल नहीं करना गलती, कांप उठेगी रूह

Top Horror Movies : हॉरर यानी डराने वाली फिल्‍मों के मामले अभी भी हॉलीवुड का कोई तोड़ नहीं है। Best Horror Movies List 2024 | Horror Films in Hindi

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 07:15 PM IST
,
Published Date: August 25, 2024 7:15 pm IST

नई दिल्ली। Top Horror Movies : इस सिनेमा जगत में कई प्रकार की फिल्में बनाई जाती हैं। जो हमें हंसाती है, रूलाती है, रोमांस के गुर सिखाती है। जब बात साइंटिफिक फिक्‍शन की आती है तो ऐसी दुनिया में ले जाती है, जो हमारी सोच और कल्‍पनाओं से परे है। लेकिन इन सब के बीच सिनेमा का हॉरर जोनर ऐसा है, जो हमें डराती है। वो कहते हैं कि ना कि डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है… पर सिनेमा ने हमें यह भी बताया कि डर का अपना मजा है।

read more : लखपति दीदी सम्मेलन में सम्मानित हुई गुना की गंगा अहिरवार, पीएम मोदी ने​ दिया प्रमाण पत्र, सीएम ने वीडियो शेयर कर दी शुभकामनाएं 

Top Horror Movies : साउथ से लेकर बॉलीवुड तक की फिल्‍मों ने करीब-करीब हर जोनर में हॉलीवुड वालों को कड़ी टक्‍कर दी है। लेकिन हॉरर यानी डराने वाली फिल्‍मों के मामले अभी भी हॉलीवुड का कोई तोड़ नहीं है। भुतहा फिल्‍मों से लेकर रहस्‍यमयी फिल्‍मों के मामले में हॉलीवुड वालों ने ऐसी फिल्‍में बनाई हैं, जिसे देखकर हलक सूख जाए।

 

द कॉन्जुरिंग

लिस्ट में पहले नंबर पर है साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म द कॉन्जुरिंग। फिल्म की कहानी एक ऐसी फैमिली के बारे में है जिनके घर पर काला साया है और दो पैरानॉर्मल इनवेस्टिगेटर इस आफत से छुटकारा पाने में उनकी मदद करते हैं।

द बंडबुक

साल 2014 में रिलीज हुई यह फिल्म एक विधवा की कहानी है जो अपने बेटे का उनके घर में मौजूद एक मॉन्सटर के प्रति डर निकालने में मदद कर रही है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इस औरत को समझ आता है कि उसके बेटे का डर उसके दिमाग की कल्पना नहीं हकीकत है।

ऑकुलस

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ऑकुलस कहानी है एक ऐसी बहन की जो अपने भाई के मन पर बोझ बन चुके उस विचार को हटाने की मदद करती है जिसकी वजह से वो खुद को अपने परिवार के अतीत का जिम्मेदार मानता है। यह लड़की अपने भाई को बताती है कि उनके परिवार के साथ जो कुछ हुआ उसके लिए असल में जिम्मेदार उनके घर में ही मौजूद एक आईना है।

द इन्सीडियस 2

इन्सीडियस सीरीज की फिल्में कमाल की रही हैं। फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट था और साल 2013 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ जिसमें एक परिवार अपने बचपन के उस अतीत को कुरेदने की कोशिश करता है जिसकी वजह से उनका वर्तमान नरक बन चुका है।

द ऑटोप्सी ऑफ जेन डो

अगर आपका दिल कमजोर है तो हमारी सलाह रहेगी कि यह फिल्म अकेले में ना देखें। ‘द ऑटोप्सी ऑफ जेन डो’ एक बाप-बेटे की कहानी है जो एक अज्ञात लाश की ऑटोप्सी (पोस्टमॉर्टम) के दौरान कुछ भयानक पैरानॉर्मल एक्टिविटीज का सामना करते हैं। NOTE: फिल्म के कई सीन आपको विचलित कर सकते हैं।

अंडर द शैडोज

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘अंडर द शैडोज’ एक मां-बेटे की कहानी सुनाती है जो 1980 में ईरान-ईराक युद्ध के दौरान अपने घर में एक रहस्यमयी शक्ति से निपटने को मजबूर हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो