रायपुर।Weather Updates in Hindi: राजधानी में 4 दिन हो गए बारिश ही नही हुई है। बारिश का दौर तो कुछ दिनों से ही थम गया है। इसके चलते दिनभर गर्मी और उमस के कारण लोग परेशान हो रहे है। तेज गर्मी और उमस ने लोगों का बुरा हाल कर दिया। तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी भी हुई है, जिसके चलते गर्मी का तेज असर देखने को मिल रहा है।
हरियाली तीज पर राशि के अनुसार पहने इन रंगों के वस्त्र, जीवन में आएगी खुशहाली
Weather Update: शहर में सुबह के समय आसमान में बादल तो छाए रहते है, बारिश का मौसम भी बन जाता है पर बारिश होती नही है और तेज धूप निकल आती है। जिससे लोगो को उमस का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि आने वाले कुछ दिनों में भी बीरिश के आसार नहीं दिख रहे है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई में 440 मिमी बारिश हुई थी और वहीं पुर्वानुमान भी लगाया जा रहा है कि अगस्त महिने के बाद ही बारिश की स्थिति में सुधार हो सकती है।