The wait is over the teaser of Salaar will come on this day

इंतजार की घड़ी खत्म, इस दिन आएगा सालार का टीजर, प्रभास के साथ दिख सकते है रॉकिंग स्टार यश…

इंतजार की घड़ी खत्म, इस दिन आएगा सालार का टीजर : The wait is over, the teaser of Salaar will come on this day, rocking star Yash can be

Edited By :  
Modified Date: July 1, 2023 / 08:25 PM IST
,
Published Date: July 1, 2023 8:25 pm IST

मुंबई । प्रभास इन दिनों अपनी सालार को लेकर सुर्खियों में है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म का फैंस लंबे समय टाइम से वेट कर रहे है। इस फिल्म में पहली बार बाहुबली वाले प्रभास और केजीएफ वाले प्रशांत नील साथ में दिखेंगे। इस फिल्म की कास्टिंग काफी तगडी़ है। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर श्रुति हासन दिखाई देने वाली है। वहीं मलयाली सुपरस्टार पृथ्वीराज मेन विलेन के तौर पर दिखाई देंगे। जगपति बाबू भी सालार में खलनायक का रोल प्ल करेंगे।

यह भी पढ़े :  CG: भाजयुमो अध्यक्ष पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार, घायल रायपुर रिफर…

28 सितंबर को ये फिल्म एक साथ कई भाषाओं में रिलीज होगी। सालार फिल्म का टीजर जल्द आने वाला है। सोशल मीडिया में बीते कई दिनों से सालार फिल्म ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में रॉकिंग स्टार यश का भी कैमियो होने वाला है। इस फिल्म का कनेक्शन केजीएफ यूनिवर्स से होने वाला है।

यह भी पढ़े :  विश्वकप से बाहर हुई दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम, क्रिकेट इतिहास में बहुत बड़ा उलटफेर, स्कॉटलैंड ने हराया 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers