isbt inauguration रायपुर। राजधानी में लंबे समय से अटकी नए बस टर्मिनल के उद्घाटन की तारीख आखिरकार तय हो गई है। 23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका लोकार्पण करेंगे।
पढ़ें- प्रदेश में 40 फीसदी बढ़ सकता है बस किराया.. परिवहन मंत्री ने दिए संकेत
isbt inauguration निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। आईएसबीटी परिसर में नए सिरे से रंग-रोगन कराया जा रहा है। बंद पड़ी लाइटों को सुधारा जा रहा है।
इन सब कार्यों का महापौर एजाज ढेबर ने निरीक्षण किया। इसके अलाव उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। जिनमें कलेक्ट्रेट पार्किंग कॉम्प्लेक्स, रावण भाठा स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल के अलावा भाठागांव स्थित एसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया।
पढ़ें- बस्ती के सड़क हादसे में 1 ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कंटेनर में समा गई पूरी कार
मठ की जमीन पर बने आईएसबीटी को लेकर मठ के महंत रामसुंदर दास का कहना है कि शासन ने चार प्रस्ताव दिया था। जिसमें बस स्टैंड परिसर का नाम दूधाधारी मठ के अलावा बाकी प्रस्ताव अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
पढ़ें- पूरे सड़क में बिखरा बीयर ही बीयर.. डिवाइडर से टकराकर पलटा बीयर कैन से भरा ट्रक
उनका कहना है कि शासन ने क्यों नहीं किया वही बता पाएगा। प्रस्ताव पूरा नहीं होने के बाद भी आईएसबीटी के लोकार्पण का वे कोई विरोध नहीं करेंगे, बल्कि इसका वे स्वागत करेंगे।