standing on the railway track
होशंगाबाद। मोबाईल से वीडियो बनाने के चक्कर में युवा पीढ़ी कई तरह के खतरनाक स्टंट और कई खतरे वाली जगहों पर जाकर वीडियो बनाते हैं। कई बार ऐसे मौकों पर लोग हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे ही एक मामला एमपी के होशंगाबाद से सामने आया है, जहां ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: भाटापारा: शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण, फिर बनाया हवस का शिकार
जानकारी के अनुसार मृतक युवक पिकनिक मनाने दोस्तों के साथ गया हुआ था, इस दौरान वह नजदीक के रेलवे ट्रेक पर खड़े होकर वीडियो बना रहा था। पीछे से आती ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर बदली करवट, देर रात से प्रदेश भर में हो रही बारिश, 23 नवंबर से कड़ाके की ठंड
कल शाम हुई इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है, दरअसल यह वीडियो युवक खुद नहीं बना रहा था बल्कि वह किसी अन्य दोस्त से यह वीडियो बना रहा था। मृतक का नाम संजू चौरे बताया जा रहा है जो पांजरा गांव का रहने वाला था।