registry of the property New guidelines | The increased value will have to

प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर चुकाना होगा बढ़ा मूल्य, प्रदेश की 4651 लोकेशन पर नई गाइडलाइन लागू

The increased value will have to be paid on the registry of the property New guidelines implemented at 4651 locations of the state प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर चुकाना होगा बढ़ा मूल्य, प्रदेश की 4651 लोकेशन पर नई गाइडलाइन लागू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 03:41 AM IST
,
Published Date: August 2, 2021 10:05 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 4651 लोकेशन पर नई गाइडलाइन लागू हो गई है। राजधानी भोपाल में 203 लोकेशन पर प्रॉपर्टी के नए रेट तय किए गए हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में जीएसटी संग्रहण में 33 प्रतिशत की वृद्धि, कोरोना महामारी के बावजूद आर्थिक गतिविधियां जारी रहीं

पंजीयन विभाग की वेबसाइट पर गाइडलाइन अपलोड हुई है। आज से नई दरों पर रजिस्ट्रियां हुईं हैं। भोपाल में आज कुल 417 रजिस्ट्री हुई हैं।

Read More: बड़ा फैसला! फिलहाल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यहां लिया गया फैसला

बता दें कि मार्च महीने से ही रजिस्ट्री के रेट बढ़ना थे,लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से इस डेट को आगे बढ़ा दिया गया था । स्थिति में सुधार होने के बाद अब रजिस्ट्री के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

 
Flowers