Raipur skywalk News: पूरा होगा रायपुर में अधूरा पड़ा स्काईवॉक, पहले से तय ड्राइंग डिजाइन के अनुसार निर्माण का फैसला

skywalk in Raipur latest update: पूर्व में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा इस स्काईवॉक के संबंध में सुझाव समिति का गठन किया गया था। इस सुझाव समिति ने भी यह सुझाव दिया था कि स्काईवॉक का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए।

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 06:54 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 06:54 PM IST

रायपुर। skywalk in Raipur latest update, राजधानी रायपुर शहर के मध्य में निर्माणाधीन स्कॉईवाक को लेकर फैसला हो गया है। यह स्कॉईवाई अपने पूर्व निर्धारित ड्राइंग डिजाइन के अनुसार बनाया जाएगा। रायपुर के स्काईवॉक को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अधूरा पड़ा स्काईवॉक अब पूरा होगा।

मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में 19 जुलाई को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें उपमुख्यमंत्री समेत शहर के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए थे। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने बताया था कि स्काईवॉक को पूरा किए जाने और शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण किए जाने के संबंध में चर्चा की जानी है। इसके निर्माण के संबंध में विस्तृत चर्चा के बाद यह तय हुआ कि शास्त्री चौक स्थित स्काईवॉक के निर्माण को पूर्व अनुमोदित ड्राइंग डिजाइन के अनुसार ही पूरा किया जाएगा।

read more:  Ganesh Mehndi Design: गणेश चतुर्थी पर ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लगाकर करें बप्पा का स्वागत, दिखने में भी है खूबसूरत

read more:  ठाणे, पालघर में भारी बारिश से सैकड़ों प्रभावित, एमएसआरटीसी की कुछ बस सेवा निलंबित

बता दें कि पूर्व में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा इस स्काईवॉक के संबंध में सुझाव समिति का गठन किया गया था। इस सुझाव समिति ने भी यह सुझाव दिया था कि स्काईवॉक का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp