Breaking News Live Updates 18th July’ 2022:महंगाई और जीएसटी दरों में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी सांसदों ने राज्यसभा में विरोध प्रदर्शन किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। आज से दोने सदनो की बैठके चालू की गई है। इस सत्र में कई सारे महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा की उम्मीद की जा रही है।
कब से कब तक रहेगा सत्र
आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है जो 12 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र में 18 बैठकें होंगी जिसमें 24 बिल पेश किए जाएंगे। सत्र की शुरुआत से पहले रविवार 17 जुलाई को सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक हुई जिसमें विपक्षी दलों ने क़रीब 25 मुद्दों पर सरकार से चर्चा की मांग की। हालांकि, इस सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के शामिल नहीं होने पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए तंज कसा।
36 दलों के नेता शामिल
इस बैठक में 36 दलों के नेता शामिल हुए जिनमें बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, डीएमके, सपा, बसपा, आरजेडी और अन्य दलों के नेताओं ने भाग लिया है। बैठक के बाद कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष की ओर से 25 मुद्दों पर बहस की मांग हुई है। जिसमें से 13 मुद्दे उनकी पार्टी की तरफ़ से उठाए गए हैं। विपक्ष ने जिन मुद्दों पर बहस की मांग की है, उनमें सबसे प्रमुख रूप से महंगाई, अग्निपथ योजना, बेरीज़गारी, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग और रुपये की गिरती क़ीमत के मद्देनज़र अर्थव्यवस्था की स्थिति जैसे मुद्दे शामिल हैं।
CM Yogi on Waqf Board: वक़्फ़ मामले में योगी के…
6 hours agoMeerut 5 dead bodies found: एक ही परिवार के 5…
7 hours ago