नई दिल्ली। आजकल शादियों के कई मजेदार वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मंडप पर बैठी दुल्हन अपने दूल्हे पीट रही है। दूल्हे को पीटने की वजह जान कर तो आप और भी हैरान हो जाएंगे।
पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले.. दीपावली तक मिलेगा और एक और DA, 3 फीसदी इजाफा के साथ
वायरल वीडियो में मंडप में सजी बैठी दुल्हन गुस्से में दिखाई दे रही है। वो पहले एक शख्स के साथ झगड़ती है और उसको पीटने लगती है। उसके बाद वो अपने होने वाले पति को गुस्से से देखती है और उसे भी पीटने लगती है।
पढ़ें- भूपेश बघेल ही बने रहेंगे सीएम, अगले हफ्ते रायपुर आ सकते हैं राहुल गांधी
जब दुल्हन को पता चलता है कि उसका होने वाला पति गुटका चबा रहा है तो उसको गुस्सा आ जाता है और वो उसकी पिटाई करके गुटका थूकने को कहती है। इस दौरान वहां मौजूद कोई भी उसे ये सब करने से रोकता नहीं है।
पढ़ें- एयरपोर्ट परिसर में पिस्टल लेकर घूम रहा था युवक, आरोपी गिरफ्तार
दुल्हन को पीटने की वजह उसका मंडप में गुटका खाना होता है। दुल्हन पहले दूल्हे को पीटती है फिर उससे गुटका थूक कर आने को कहती है।
View this post on Instagram