फटे कपड़े में फोटो शेयर कर बोली एक्ट्रेस - पुलिस वालों ने मेरी दुर्दशा कर दी...देखें तस्वीर | The actress Gehana Vasisth said by sharing the photo in torn clothes

फटे कपड़े में फोटो शेयर कर बोली एक्ट्रेस – पुलिस वालों ने मेरी दुर्दशा कर दी…देखें तस्वीर

वेब सीरीज 'गंदी बात' की ऐक्ट्रेस गहना वशिष्‍ठ (Gehana Vasisth) ने पुलिसवालो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वह बिजनसमैन राज कुंद्रा के पॉर्न फिल्‍म केस में आरोपी हैं

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:46 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:46 am IST

मुंबई। Actress gehana vasisth hot pics : वेब सीरीज ‘गंदी बात’ की ऐक्ट्रेस गहना वशिष्‍ठ (Gehana Vasisth) ने पुलिसवालो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वह बिजनसमैन राज कुंद्रा के पॉर्न फिल्‍म केस में आरोपी हैं। उन्‍होंने अपनी एक तस्‍वीर शेयर करते हुए इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर लंबा-चौड़ा पोस्‍ट लिखा है।

read more: पीड़ित पति ने म​हिला थाने में लगाई न्याय की गुहार, बोला- शादी के 3 महीने बाद बीवी ने बच्चे को दिया जन्म

actress gehana vasisth  : तस्वीर में उनके कपड़े फटे नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्‍होंने लिखा, ‘पुलिसवालों ने यह दुर्दशा कर दी है मेरी। सारे अकाउंट फ्रीज हैं, पैसे नहीं हैं, घर जा नहीं सकती वरना पुलिस अरेस्ट कर लेगी। मोबाइल, लैपटॉप सब ले लिया, पिछली बार जमानत के लिए कार गिरवी रखवा दी थी।’ गहना ने लिखा, ‘कुछ अनजान लोगों के साथ रह रही हूं। घर में अनजान लोगों ने कब्जा कर लिया है। वकील की फीस भी किसी से उधार मांग कर दी थी। और इससे ज्‍यादा क्‍या करोगे मुंबई पुलिस, इससे ज्यादा क्या किसी का बिगाड़ोगे।’

read more: आरएफके के हत्यारे को बोर्ड ने बताया बदला हुआ इंसान, 15 वर्षों बाद की मंजूर की पैरोल

ऐक्‍ट्रेस ने आगे लिखा, ‘अब भी आप लोगों की आत्मा नहीं भरी है तो बनाते रहो झूठे केस। एक दिन सब सामने आएगा। जिन लड़कियों को आप लोगों ने मेरे खिलाफ खड़ा किया है, पैसा का लालच देकर कोई ना कोई सच सामने लाएगा। मेरे मोबाइल में सबकुछ है, बस तुम लोग सीज कर लिए। कोई नहीं आज मेरा बुरा टाइम चल रहा है, तुम्‍हारा भी आएगा। कर लो जितना करना है, मैं हारूंगी नहीं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gehana Vasisth (@gehana_vasisth)

read more: सनी लियोन की नाक से निकला खून, मेकअप आर्टिस्ट से इस तरह लिया बदला- देखें Video

बता दें, फरवरी महीने में मुंबई पुलिस ने गहना को पॉर्न फिल्‍म बनाने और उन्हें ऐप्स पर प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। चार महीने हिरासत में गुजारने के बाद वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

 
Flowers