That's why I take off clothes.. The actress replied on the dirty comments

इसलिए उतारती हूं कपड़े.. गंदे कमेंट्स पर एक्ट्रेस ने दिया जवाब

That's why I take off clothes.. The actress replied on the dirty comments

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:26 AM IST
,
Published Date: September 8, 2021 1:52 pm IST

मुंबई।  हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में निया शर्मा ने अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर किए गए कमेंट्स पर रिएक्ट किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि वो ट्रोल्स से कैसे डील करती हैं तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया।

पढ़ें- प्लेन में एयर होस्टेस ने किया ऐसा डांस, सोशल मीडिया पर हो गया वायरल.. 13 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा 

निया ने कहा- ‘मोस्टली कपड़ों को लेकर मेरे बारे में कुछ अच्छा बोला नहीं गया है, और मैं इसे एक्सेप्ट करती हूं। ‘अटेंशन के लिए, न्यूज में रहने के लिए मैं अपने कपड़े उतराती हूं.’ ये सब कहां से आया। मैं 10 साल से अटेंशन ही ले रही हूं क्या.’

पढ़ें- खुशखबरी, कर्मचारियों के लिए भारतीय कंपनियां करेंगी शानदार अप्रैजल, सैलरी में होगा अच्छा खासा इजाफा

‘मैंने पर्याप्त काम किया है. मैं पर्याप्त फेमस हूं, ये समझना होगा कि मेरे कपड़े अटेंशन पाने का या खबरों में रहने का रास्ता नहीं हैंष ये मेरा एजेंडा नहीं है.’

पढ़ें- अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर तालिबान की पसंद के अफगानिस्तान के लिया क्या है मायने?

आगे निया ने कहा- ‘एक निश्चित तरीके से ड्रेसअप होना मुझे पसंद है। स्लट शेमिंग, नंगा बोलना, गंदा बोलना पता नहीं ये कहां तक जाएगा. अब तो लोगों को इसको एक्सेप्ट कर लेना चाहिए क्योंकि मैं तो नहीं बदल रही हूं.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood facts (@bolly_wood_facts)

 

 
Flowers