छत्तीसगढ़ में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना में तकनीकी खामी, PDS दुकानों से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा राशन | Technical flaw in 'One Nation One Ration Card' scheme in Chhattisgarh, beneficiaries are not getting ration from PDS shops

छत्तीसगढ़ में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना में तकनीकी खामी, PDS दुकानों से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा राशन

छत्तीसगढ़ में 'वन नेशन वन राशन कार्ड' योजना में तकनीकी खामी, PDS दुकानों से हितग्राहियों को नहीं मिल रहा राशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: September 14, 2021 10:10 pm IST

रायपुर। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना छत्तीसगढ़ में शुरू तो हो गई… लेकिन तकनीकी खामी के चलते इस पर काम लगभग ठप पड़ा है… नए सिस्टम में POS मशीन के जरिए हितग्राहियों के आधार वेरिफिकेशन के बाद ही राशन देने का सिस्टम है… लेकिन मशीन में खराबी और बेहद स्लो सर्वर के चलते 22 जिलों की लगभग सभी PDS दुकानों में हितग्राहियों को राशन नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:डीआरडीओ ने गोदरेज, नौ अन्य कंपनियों के साथ ऑक्सीजन जेनरेटर विनिर्माण का करार किया

अभी 1 हजार 400 PDS दुकानों में POS मशीन लगाई गई… जबकि 14 हजार से ज्यादा कोर PDS दुकान है… POS मशीन लगाने का जिम्मा हैदराबाद की एक कंपनी के पास है… मंत्री अमरजीत भगत का कहना है कि जिसे टेंडर दिया है… सिस्टम चलाने की जिम्मेदारी उसकी है… जल्द सिस्टम नहीं सुधारा तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में छोटे मंदिरों को गिराने के खिलाफ दायर याचिका खारिज

 
Flowers