नई दिल्ली : India tour of West Indies: BCCI ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। कप्तानी भी रोहित शर्मा के बजाय दूसरे धुरंधर को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें…! वंदे भारत का किराया होगा कम, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
India tour of West Indies: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान बुधवार रात कर दिया गया। BCCI ने 15 खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका दिया. दिलचस्प है कि टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं संभालेंगे। उन्हें इस सीरीज से आराम दिया गया है। कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: नक्सलियों ने किया पीएम मोदी के दौरे का विरोध, प्रेस नोट जारी कर कही ये बात
India tour of West Indies: बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कैरेबियाई द्वीप और फ्लोरिडा (अमेरिका) में खेली जाने वाली आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम का चयन किया। दिलचस्प है कि टी20 टीम की उप-कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है। विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन को मौका मिला है। वहीं, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार को बतौर तेज गेंदबाज जगह मिली है।
यह भी पढ़ें: अमित शाह की हाईलेवल बैठक हुई शुरू, छत्तीसगढ़ में चुनाव की रणनीति को लेकर भी होगी चर्चा…
India tour of West Indies: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।
SP Ankita Sharma Sakti: अपने ही विभाग पर भड़की SP…
10 hours ago