Tantric raped the woman on the pretext of extortion

तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, झाड़-फूंक का झांसा देकर कई महीनों तक पूरी करता रहा हवस

तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, झाड़-फूंक का झांसा देकर कई महीनों तक पूरी करता हवस : Tantric raped the woman on the pretext of extortion

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 04:28 AM IST
,
Published Date: August 4, 2022 3:49 pm IST

लखनऊः बेटी के इलाज के नाम पर एक ढोंगी बाबा की काली करतूत सामने आई है। बाबा ने बेटी पर भूत-प्रेत का साया बताकर उसके मां को ही हवस का शिकार बना लिया। इसके बाद वह कई महीनों तक दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने चिनहट थाने में तहरीर देकर बाबा समेत दो पर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, पीड़िता चिनहट इलाके में परिवार के साथ रहती है। लॉकडाउन के दौरान उसकी बेटी की तबीयत खराब हो गई।

Read more : बिजली विभाग में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएशन पास युवा कर सकते हैं आवेदन

लोहिया व निजी अस्पताल में दिखाने के बाद भी बेटी की तबीयत में सुधार नहीं आया। यह बात उसके परिचित अमित यादव को पता चली तो उसने पीड़िता को एक बाबा के बारे में बताया। कहा कि उनको दिखा लो तबीयत जल्द सही हो जाएगी। विश्वास करते हुए पीड़िता अमित संग वहां पहुंची तो अब्बास हुसैन नाम का बाबा मिला। उसने पीड़िता की बच्ची को देखा और एक नशीला पदार्थ पीने के लिए दिया।उसको पीते ही बच्ची बेहोश हो गई। इसके बाद बाबा उसे इंदिरा डैम पर ले गया और बच्ची पर भूतप्रेत का साया का डर दिखाते हुए महिला से दुष्कर्म किया।

Read more :  लोक सभा में केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर हंगामा, यंग इंडिया को लेकर राहुल गांधी ने कही ये बात

इसके बाद पीड़िता वहां से चली आई, लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं थमा। इसके बाद बाबा अक्सर डैम पर ले जाकर मछलियों को खाना खिलाने के बाद महिला का शोषण करने लगा। लॉकडाउन के बाद घर पर आने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने घर छोड़ दिया। इसके बावजूद भी पीछा न छोड़ने पर पीड़िता ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि चिनहट इलाके में निजी मकान में परिवार के साथ रहती थी, लेकिन बाबा के प्रताड़ना से परेशान हो चुकी थी। मना करने पर भी बार-बार घर आता था। इसके चलते उसने दूसरे इलाके में किराए पर मकान ले लिया। इसके बावजूद कॉल करके परेशान कर रहा था।