Swadesh Darshan 2.0: स्वदेश दर्शन 2.0 में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के ये दो जिले, सीएम साय ने कहा- "हमारा छत्तीसगढ़ बन रहा है पर्यटन संपन्न" |

Swadesh Darshan 2.0: स्वदेश दर्शन 2.0 में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के ये दो जिले, सीएम साय ने कहा- “हमारा छत्तीसगढ़ बन रहा है पर्यटन संपन्न”

Swadesh Darshan 2.0: स्वदेश दर्शन 2.0 में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के ये दो जिले, सीएम साय ने कहा- "हमारा छत्तीसगढ़ बन रहा है पर्यटन संपन्न"

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2024 / 09:53 PM IST
,
Published Date: July 25, 2024 9:53 pm IST

रायपुर। Swadesh Darshan 2.0: छत्तीसगढ़ में वैसे तो बहुत से पर्यटन स्थल है। जिसे देखने के लिए देश-विदेश से भी लोग पहुंचते हैं। वहीं अब छत्तीसगढ़ स्वदेश दर्शन 2.0 शामिल हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा कि, त्तीसगढ़ की नैसर्गिक खूबसूरती और गौरवशाली आदिम संस्कृति को देखते हुए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा बिलासपुर और जगदलपुर को स्वदेश दर्शन 2.0 में एवं जशपुर के अप्रतिम प्राकृतिक स्थल “मयाली बगीचा” के विकास के लिए इसे उप-योजना “चुनौती आधारित गंतव्य विकास” में शामिल किया गया है। इसके अलावा सूरजपुर जिले के धार्मिक स्थल कुदरगढ़ मंदिर के कायाकल्प के लिए इसे “प्रसाद” योजना में शामिल किया गया है।

Read More: PM Mudra Yojana: बेरोजगार युवाओं को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन देगी मोदी सरकार, जानें कौन होंगे पात्र और कैसे करें आवेदन 

Swadesh Darshan 2.0:  इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के धार्मिक और पर्यटन स्थल की भव्यता एवं उसके कायाकल्प के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा इन जगहों का चयन किया जाना निश्चित ही प्रदेशवासियों के लिए खुशी का विषय है। मैं प्रदेश के 3 करोड़ जनता की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers