छत्तीसगढ़: छात्रों के हित के लिए गर्मी की छुट्टी में कटौती.. कोरोना के चलते छात्रों के लर्निंग लॉस की होगी पूर्ति

छत्तीसगढ़: छात्रों के हित के लिए गर्मी की छुट्टी में कटौती.. कोरोना के चलते छात्रों के लर्निंग लॉस की होगी पूर्ति

छत्तीसगढ़: छात्रों के हित के लिए गर्मी की छुट्टी में कटौती.. कोरोना के चलते छात्रों के लर्निंग लॉस की होगी पूर्ति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: February 23, 2022 5:49 pm IST

रायपुर। शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टी में कटौती किए जाने का फैसला छात्रों के हित में है। विभाग के इस निर्णय से पालक और छात्र खुश हैं।

पढ़ें- बीयर के शौकीनों के लिए बुरी खबर.. बढ़ने वाले हैं दाम.. ये है वजह

शिक्षा विभाग ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण काफी लम्बे समय से स्कूलों की पढ़ाई अव्यवस्थित रही है, जिसके कारण छात्रों के अधिगम की हानि (लर्निंग लास) हुआ है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित के अनुरूप गर्मियों की छुट्टियों को कम किया गया है, जिससे सामान्य तौर पर पालक और बच्चे प्रसन्न है।

पढ़ें- यूक्रेन से छात्रों की वतन वापसी बिना किराया दिए हो रही? लौटने वाले छात्रों ने सुनाई आपबीती

इस दौरान शिक्षक अधिगम की हानि (लर्निंग लास) को ध्यान में रखते हुए बच्चों को अध्यापन करायेंगे, जिससे उनका स्तर समरूप हो पायेगा, ताकि वे अगली कक्षा में पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ भाग ले सकेंगे।

पढ़ें- गहराया युद्ध का संकट: बाइडन ने कई देशों से रूस को वित्त उपलब्धता पर लगाई पाबंदी.. और भी कई दिए हैं सख्त निर्देश

इस दौरान छात्रों की उपस्थिति शत् प्रतिशत करने की कोशिश की जायेगी, परन्तु अनिवार्य नहीं किया जायेगा। स्कूलों की समय सारिणी को मौसम के अनुरूप तैयार किया जायेगा, जिससे अनावश्यक परेशानी नहीं होगी। यह निर्णय छात्रहित को ध्यान में रखकर लिया गया है।

पढ़ें- दिशा सालियान की मौत पर हो सकता है बड़ा खुलासा.. माता-पिता ने नेताओं पर लगाए आरोप