भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर प्रशासन पहले ही सख्ती बरतना शुरू कर दी है। बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर निगम ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है।
मास्क नहीं पहना तो 100 रुपए का जुर्माना लगेगा। सोशल डिस्टेंसिंग पर भी इतना ही जुर्माना देना होगा। निगम कमिश्नर ने जोन प्रभारियों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।
पढ़ें- श्रेया घोषाल के बचपन के दोस्त हैं पराग अग्रवाल, ट्विटर का सीईओ बनने पर सिंगर ने दीं बधाई
आपको बता दें करीब पांच महीनों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर कार्रवाई बंद दी थी।