Sokudo Electric Scooter Launched: सोकुडो इंडिया ने लॉन्च किए तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत से लेकर रेंज तक यहां जानें सबकुछ |Sokudo Electric Scooter Launched

Sokudo Electric Scooter Launched: सोकुडो इंडिया ने लॉन्च किए तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत से लेकर रेंज तक यहां जानें सबकुछ

Sokudo Electric Scooter Launched: सोकुडो इंडिया ने लॉन्च किए तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत से लेकर रेंज तक यहां जानें सबकुछ

Edited By :  
Modified Date: February 29, 2024 / 11:07 PM IST
,
Published Date: February 29, 2024 11:07 pm IST

Sokudo Electric Scooter Launched: मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए सोकुडो इंडिया ने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लॉन्चिंग कर दी है। इसमें सेलेक्ट 2.2, रैपिड 2.2 और प्लस (लिथियम) शामिल हैं। बता दें कि यह शहरों में चलाने के लिए ये स्कूटर किफायती साबित हो सकते हैं। इसमें स्मार्ट फायरप्रूफ लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी और चार्जिंग के लिए 15-एम्प कनवर्टर जैसे फीचर्स हैं।

Read More: किफायती कीमत पर निर्बाध बिजली की उपलब्धता होगी सुनिश्चित, पीएम मोदी कल राष्ट्र को समर्पित करेंगे करणपुरा परियोजना 

सिंगल चार्ज में 105 किमी का रेंज 

बता दें कि ये स्कूटर कई अलग-अलग स्पीड रेंज में मार्केट में उपलब्ध होगा। 100 किमी. तक की रेंज वाले सेलेक्ट 2.2 (RTO) की कीमत 85,889 रुपये से शुरू होती है। 100 किमी. तक की रेंज वाली रैपिड 2.2 ईवी (RTO) 79,889 रुपये में आती है, जबकि 105 किमी. तक की रेंज वाले प्लस (लिथियम) (नॉन-RTO) की कीमत 59,889 रुपये है। यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि प्लस एक धीमी गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह सभी कीमतें एक्स-शोरूम की हैं।

Read More: Sunny Leone Sexy Video: बॉलीवुड की बेबी डॉल ने क्लीवेज दिखाकर हाई किया इंटरनेट का पारा, वीडियो देख नहीं हटा पाएंगे नजरें 

मिलेंगे ये फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर ABS प्लास्टिक बॉडी से बनी होती है, जिनकी मोटाई 3.5 मिमी. और 5.25 मिमी. के बीच होती है। बैटरी पैक पर तीन साल की वारंटी और वाहन पर पांच साल की वारंटी है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रख-रखाव प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है क्योंकि उनमें वास्तविक समय की निगरानी के लिए CANBUS कनेक्टर शामिल हैं। सोकुडो इलेक्ट्रिक का कहना है कि उन्होंने 2023 में बिक्री में 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। लॉन्च के बाद कंपनी को उम्मीद है कि उसके न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर से उसे 15-20% मार्केट मिलने की उम्मीद है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers