शिवपुरी: शिवपुरी के नरवर कस्बे में एक जहरीली नागिन ने मुर्गी के अंडे खाने के लिए पहले तो मुर्गी को डंस लिया और इसके बाद मुर्गी के अंडों को खा लिया। अंडे खाने के बाद नागिन वहां से हिल नहीं सकी। सुबह जब नागिन को बाहर निकाला गया तो उसने अपने पेट में से पूरा अंडा बाहर निकाल दिया । नागिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार नरवर में काली माता मंदिर के पीछे निवासरत सावित्री कुशवाह ने अपने शौचालय में मुर्गी पाल रखी है। बीती रात शौचालय में एक नागिन घुस गई और उसने मुर्गी के अंडे खाने का प्रयास किया। माना जा रहा है कि मुर्गी ने जब इसका विरोध किया तो नागिन ने पहले तो मुर्गी को डंस लिया और फिर उसके अंडों को खा लिया।
सुबह जब शौचालय खोला तो उसमें मुर्गी पड़ी हुई मिली और पास में ही एक नागिन बैठी हुई थी। जब नागिन को पकड़ने के लिए कस्बे से सांप पकड़ने वाले युवा सलमान पठान को बुलाया गया तो उसने नागिन को शौचालय से बाहर निकाला और इसके बाद नागिन से अंडे उगलवाए।
Sex with men for 150 rupees : 150 रुपए में…
7 hours ago