लखनऊ: अगले साल के जनवरी में अयोध्या में तैयार हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। 22 जनवरी को होने वाले इस महा आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे जबकि देश भर से आये रामभक्त भी इस प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। इस पूरे आयोजन के लिए आमंत्रण-निमंत्रण का दौर शुरू हो चुका है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशो में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को भी इस श्रीराम मंदिर लोकार्पण का न्यौता भेजा जा रहा है। वही इसी बीच कांग्रेस के उत्तर प्रदेश के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी कामंत्रण भेजा गया है। इसकी पुष्टि उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर की है। आचार्य प्रमोद ने आमंत्रण कार्ड अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए इसे परमात्मा की असीम अनुकम्पा बताया है। साथ ही प्रेषको को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा है ‘परमात्मा की असीम “अनुकंपा” कहो या प्रारब्ध के पुण्य का फल जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्म भूमि के अद्भुत और अनूठे मंदिर के “गर्भ गृह” में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण प्राप्त हुआ,श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष पूज्यपाद नृत्योपाल दास जी महाराज के श्री चरणों में नमन और श्री चंपत राय जी को साधुवाद। जय श्री राम
परमात्मा की असीम “अनुकंपा”
कहो या प्रारब्ध के पुण्य का फल जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्म भूमि के अद्भुत और अनूठे मंदिर के “गर्भ गृह”
में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण प्राप्त हुआ,श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष पूज्यपाद नृत्योपाल दास जी… pic.twitter.com/JfAnA1zJqc— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) December 8, 2023
इस पूरे आयोजन को लेकर श्रीराम मंदिर न्यास ने अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में एक प्रेसवार्ता की थी। न्यास के प्रमुख चंपत राय ने बताया था कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी। इसमें देश के सभी पूजा पद्धति के 4000 सन्त प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों से 2500 लोग जैसे वैज्ञानिक, कलाकर, परमवीर चक्र से सम्मानित परिवारों, शहीद कारसेवको के परिवारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। चम्पत राय की तरफ से यह भी बताया गया था कि राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय व्यक्तियों के परिजनों को भी प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 100 से ज्यादा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मालिकों को भी प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया जाएगा। तय योजना के अनुसार 16 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगी जबकि 22 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से 12:45 के बीच प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी।
Income Tax Raid in Bhopal : IT के छापे से…
2 hours ago