Shivraj government's "Ladli Bahna Yojana" became public's campaign

शिवराज सरकार की “लाड़ली बहना योजना” बना जनता का अभियान, अब तक 47 लाख लोगों ने कराया पंजीयन

Shivraj government's "Ladli Bahna Yojana" became public's campaign मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना यह अभियान जनता का अभियान बन गया है।

Edited By :   Modified Date:  April 4, 2023 / 01:26 PM IST, Published Date : April 4, 2023/1:24 pm IST

Shivraj government’s “Ladli Bahna Yojana” : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी है।मुख्यमंत्री शिवराज ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, नई आबकारी नीति और ओला पीड़ित किसानों की सहयाता को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर घटना पर दो मिनट मौन रखकर मृतकों का श्रद्धांजलि दी।

Read more: बुधनी में होगी मेडिकल कॉलेज की स्थापना, शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिया गया निर्णय 

सीएम मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर कहा कि यह अभियान जनता का अभियान बन गया है। लोग सड़कों पर बैठ-बैठ कर फॉर्म भर रहे हैं। अब तक 47 लाख 94 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके है। लगभग 50 प्रतिशत के करीब 3 अप्रैल को ही पहुंच गए। सर्वर डाउन होने जैसी समस्या भी नहीं आई। आप लोग भी महसूस कर रहे होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि बैतूल के लाडली बहना सम्मेलन में एक लाख बहने थी। बैतूल में इतनी बड़ी सभा आज तक के इतिहास में कभी नहीं हुई। एक दम उत्साह से भरे हुए थे।

Read more: Shivraj Cabinet Meeting Today: प्रदेश के सभी शराब दुकानों में बंद होंगे आहता, मुख्यमंत्री ने कैबिनेट बैठक मे प्रस्ताव पर लगाई मुहर

Shivraj government’s “Ladli Bahna Yojana” : सीएम ने नई आबकारी नीति को लेकर कहा कि हमने नई नीति को इंप्लीमेंट कर दया है। उन्होंने बताया कि स्कूल, धर्म स्थल के 100 मीटर के एरिया में आने वाली 232 दुकानों को हटा दिया गया। बता दें सरकार ने स्कूल, धार्मिक स्थल के 100 मीटर में आने वाली शराब दुकानों को हटाने का नई शराब नीति में प्रावधान किया है। शराब के कुल मिलाकर 2611 अहाते बंद कर दिए गए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें