शंकराचार्य का बयान ‘हमे हिंदू राष्ट्र नहीं रामराज्य चाहिए, CM भूपेश ने बोले ‘छत्तीसगढ़ सरकार कर रही रामराज्य की दिशा में काम’, भड़की भाजपा

Shankaracharya's statement on Hindu nation : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ को राम राज्य बताने वाले बयान पर बीजेपी ने तंज कसा है । बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि रावण राज से भी बुरा भूपेश बघेल का राज है।

  •  
  • Publish Date - April 7, 2023 / 06:53 PM IST,
    Updated On - April 7, 2023 / 06:55 PM IST

Shankaracharya’s statement on Hindu nation: रायपुर। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के ने कहा है कि हमे हिंदु राष्ट्र नहीं बल्कि रामराज्य चाहिए, उनके इस बयान पर अब छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रामराज्य की बात शंकराचार्य ने सही कही है । हिंदू राष्ट्र की मांग केंद्र सरकार से करें । जब अच्छा होता है तो उसे रामराज्य कहते हैं । रामराज्य की परिकल्पना महात्मा गांधी ने की थी । छग सरकार भी रामराज्य की दिशा में काम कर रही है ।

Shankaracharya’s statement on Hindu nation: वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ को राम राज्य बताने वाले बयान पर बीजेपी ने तंज कसा है । बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि रावण राज से भी बुरा भूपेश बघेल का राज है। रावण तो अपनी प्रजा के लिए कुछ अच्छे काम भी करते थे, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया ।

हमारी मांग हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं

बता दें कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती आज रायपुर प्रवास पर हैं। उन्होंने कहा, हमारी मांग हिंदू राष्ट्र की मांग नहीं है, बिना प्रारूप के उसपर कुछ कहना संभव नहीं है, हम रामराज्य की मांग करते हैं। उन्होंने कहा शिक्षा नीति में बदलाव की जरुरत है, मदरसे में अगर धार्मिक पढ़ाई हो सकती है तो, स्कूलों में हिंदू धर्म की पढ़ाई क्यों नहीं हो सकती है। NCERT में मुगलों का चैप्टर हटाए जाने को लेकर कहा -इतिहास जैसा है, वैसा पढ़ाया जाना चाहिए, तठस्थ इतिहास के लिए जरुरी है कि सबको सबकुछ पढ़ाया जाना चाहिए। वहीं साईं बाबा को लेकर दिए गए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बयान का समर्थन किया।

read more: शादी के दो साल बाद दुल्हन ने कर दिया ऐसा खतरनाक कांड, थाने पहुंच गया पति समेत पूरा परिवार

read more: श्रीनिधि डेक्कन के खिलाफ सुपरकप के शुरुआती मुकाबले में बेंगलुरु एफसी का पलड़ा भारी