Shah Rukh Khan visits Vaishno Devi: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘’जवान’’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। किंग खान सालों बाद इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में धांसु एंट्री के साथ कमबैक किए। वहीं बता दें कि शाहरुख खान अपनी ‘’जवान’’ की रिलीज से पहले वह माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। हाल ही में इस मंदिर पहुंचे शाहरुख खान का एक वीडियो सामने आया है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पठान फिल्म के रिलीज़ से पहले भी किंग खान वैष्णों माता के दरबार पहुंचे थे।
फिल्म #जवान के रिलीज़ से पहले.. वैष्णों देवी के दरबार पहुंचे शाहरूख खान…
पठान फिल्म के रिलीज़ से पहले भी वैष्णों माता के दरबार पहुंचे थे किंग खान…#ShahRukhKhan #Jawan7thSeptember2023 #JawanAdvanceBooking #JawanTrailer #KingKhan pic.twitter.com/zQWXkI3jAI
— Devvesh Pandey (@iamdevv23) August 30, 2023
दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, शाहरुख खान के फैन क्लब से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने ढेर सारे बॉडीगार्ड्स से घिरे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की हुडी पहने हुआ है।
Shah Rukh Khan visits Vaishno Devi: आप इस बात से शाहरुख खान की शालीनता को परख सकते हैं कि एक सेलिब्रिटी होने के बावजूद उन्होंने पैदल ही मंदिर की यात्रा की। किंग खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।
Road Accident In Haveri : भीषण सड़क हादसे में 4…
46 mins ago