naxal encounter:

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को कामयाबी, 1 नक्सली ढेर.. शव और हथियार बरामद

तेलंगाना में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। कोत्तागुड़म के चेरला इलाके में हुए इस एनकाउंटर में 1  नक्सली ढेर हो गया है। Security forces successful in encounter, 1 Naxalite killed.. dead bodies and weapons recovered

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: August 1, 2021 12:01 pm IST

naxal encounter:  सुकमा, छत्तीसगढ़। तेलंगाना में पुलिस नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। कोत्तागुड़म के चेरला इलाके में हुए इस एनकाउंटर में 1  नक्सली ढेर हो गया है।

पढ़ें- POK की Kashmir League में खेलने वाले क्रिकेटर्स को BCCI की वॉर्निंग.. भारत में खेलना भूल जाओ

naxal encounter: मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं हथियार भी बरामद किया गया है।

पढ़ें- 10 साल रहीं वेटर.. अब ओलंपिक में मेडल की हकदार, कठिनाइयों भरी डगर का शानदार सफर.. जानिए

तेंलगाना पुलिस के जवानों की नक्सलियों के चेरला LOS और बटालियन से मुठभेड़ हुई है। मारा गया नक्सली, नक्सलियों के बटालियन का सदस्य हो सकता है।

पढ़ें- जरुरत से ज्यादा खुशी पड़ गई भारी.. जीत का जश्न मनाने में घायल हो गए मुक्केबाज, हो गए ओलंपिक से बाहर

माओवादी पहचान की जा रही है। एसपी सुनील दत्त ने इसकी पुष्टि की है।

 
Flowers