#SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ में अगली लिस्ट कौन करेगा जारी ? BJP फिर लेगी लीड या कांग्रेस पड़ेगी भारी ? देखें |

#SarkarOnIBC24: छत्तीसगढ़ में अगली लिस्ट कौन करेगा जारी ? BJP फिर लेगी लीड या कांग्रेस पड़ेगी भारी ? देखें

#SarkarOnIBC24 : अगले कुछ दिनों में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट और कांग्रेस पहली लिस्ट जारी कर देगी। इसके संकेत दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने दिए हैं..देखिये IBC24 की एक्सक्लूसिव स्टोरी..

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2023 / 11:52 PM IST
,
Published Date: August 26, 2023 11:52 pm IST

#SarkarOnIBC24: रायपुर। इस बार के चुनावों में छत्तीसगढ़ में दोनों ही बड़ी पार्टियां प्रत्याशियों का ऐलान समय से पहले कर रही हैं.. बीजेपी ने इसकी शुरूआत कर दी है। तो कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर जोर-शोर से मंथन चल रहा है। अगले कुछ दिनों में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट और कांग्रेस पहली लिस्ट जारी कर देगी। इसके संकेत दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने दिए हैं..देखिये IBC24 की एक्सक्लूसिव स्टोरी..

चुनावी बिसात पर उम्मीदवारों को उतारने का सिलसिला भाजपा ने शुरू किया.. दूसरी लिस्ट में भी वो लीड लेने की तैयारी में है…बीजेपी एक हफ्ते में दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इधर, कांग्रेस प्रत्याशियों के ऐलान में पीछे जरूर है.. लेकिन तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस लिस्ट जारी कर सकती है.. 2 सितंबर को राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है.. 3 सितंबर को 3-3 नामों का पैनल बन जाएगा.. 4 और 5 सितंबर को अजय माकन की मौजूदगी में छानबीन समिति नामों पर चर्चा करेगी।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 6 सितंबर बैठक के बाद प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 27 अगस्त को है, माना जा रहा है भाजपा 29 तक ऐलान कर सकती है।

अरसे से ये बात चर्चा में है कि कांग्रेस एंटी इन्कमबैंसी से निपटने के लिए टिकटों में बड़ी कटौती करेगी। कुछ मंत्रियों ने अपनी सीट बदलने की गुजारिश की थी, लेकिन इनमें से एक को ही अनुमति मिली है। भाजपा ने पहले ही जारी 21 में से 16 नए प्रत्याशी देकर अपनी मंशा साफ कर दी है।

कांग्रेस बस्तर के 12 विधायकों में से 3 के टिकट काट सकती है। कांग्रेस की पहली सूची में छत्तीसगढ़ के 45 और एमपी के 100 नामों का ऐलान हो सकता है। वहीं भाजपा 29 अगस्त तक छत्तीसगढ़ में 23 और मध्यप्रदेश 70 प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है।

अन्य चुनावी खबरेां के लिए देखें ये वीडियो

read more: दूसरे रूसी कब्जे की आशंका बढ़ने के बीच यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में गोलाबारी में नागरिकों की मौत

read more:  Namrata Malla Sexy Video : नम्रता मल्ला ने ढाया कहर, फैंस पर गिराई अपने हुस्न की बिजलियां, वीडियो हो रहा जमकर वायरल