अमेरिका: दुनिया के कई देशों में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर तबाही मचाई है। संक्रमण की दूसरी लहर में लाखों लोगों का परिवार उजड़ गया। वहीं, कई देशों में संक्रमण की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। जी हां कई देशों में तेजी से डेल्टा मरीज के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमेरिका में बीते 24 घंटे में 90 हजार से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं।
तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वे टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कदम उठाएं। वैक्सीन लगवाने के लिए ऐसे लोगों को 100-100 डालर भी प्रदान किया जाए।
ऐसा माना जा रहा है कि टीकाकरण योजना को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन ने यह ऑफर दिया है। बताया जाता है कि अमेरिका के 60 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। लेकिन भारी तादाद में मिले नए मरीजों के आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।