Recruitment process for one lakh government posts started in Madhya Pradesh

Govt recruitment process in madhya pradesh: प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा सरकारी पदों पर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया.. सीएम ने कहा, जल्द होगी 2.5 लाख पदों पर नियुक्तियां..

Recruitment process for one lakh government posts started in Madhya Pradesh 30 अक्टूबर 2024 तक की गई भर्तियां भी सुरक्षित रहेंगी। यदि किसी पद पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन कार्यभार ग्रहण करना शेष है, तो ऐसी भर्तियां भी यथावत रहेंगी।

Edited By :  
Modified Date: November 19, 2024 / 05:43 PM IST
,
Published Date: November 19, 2024 5:43 pm IST

Govt recruitment process in madhya pradesh started: भोपाल। मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने आने वाले पांच सालो में ढाई लाख सरकारी पदों पर सीधी भर्ती करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार ने रोजगार सके संबंध में स्पष्ट किया है कि भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए हर साल एक सरकारी परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाएगा। रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से वित्त विभाग ने इससे संबंधित नए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।

Read More: मणिपुर: जिरीबाम में मुठभेड़ में मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग को लेकर खाली ताबूत के साथ निकाली गयी रैली

Govt recruitment process in madhya pradesh started: भर्ती प्रक्रिया को लेकर वित्त विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 22 नवंबर 2022 को जारी किए गए आदेश को 31 अक्टूबर 2024 से प्रभावशून्य घोषित कर दिया है। हालांकि, जिन पदों पर भर्ती प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, उन्हें निरस्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, 30 अक्टूबर 2024 तक की गई भर्तियां भी सुरक्षित रहेंगी। यदि किसी पद पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन कार्यभार ग्रहण करना शेष है, तो ऐसी भर्तियां भी यथावत रहेंगी।

Read Also: Pakhanjur News : नक्सल ऑपरेशन के बाद जवानों की वापसी। छत्तीसगढ़ी गीतों पर झूमे जवान

Govt recruitment process in madhya pradesh started: वित्त विभाग ने 2013 और 2021 में जारी निर्देशों के तहत स्वीकृत कैडर के 5 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की सीमा को 2028-29 तक स्थगित कर दिया है। अब खाली पदों को भरे जाने की प्रक्रिया संवर्ग के अनुसार चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। सीएम ने मीडिया से हुई चर्चा में ये बातें कही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो