'tu jhoothi main makkar' ne kitna kamaya

पठान जैसा कमाल नहीं दिखा पा रही रणबीर की ‘तू झूठी मैं मक्कार’, दूसरे दिन की कमाई पहले दिन से भी कम…

पठान जैसा कमाल नहीं दिखा पा रही रणबीर तू झूठी मैं मक्कार : Ranbir 'Tu Jhoothi Main Makkar' is not able to show amazing like Pathan, the second day's earnings are less than the first day...

Edited By :  
Modified Date: March 10, 2023 / 03:46 PM IST
,
Published Date: March 10, 2023 3:46 pm IST

मुंबई । रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज हो गई है। फिल्म के पहले औ दूसरे दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा कलेक्शन किया। वहीं दूसरे दिन भी संतोषजनक कलेक्शन किए है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के मुताबिक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने अपने पहले दिन 15 करोड़ 73 लाख का कलेक्शन किया।

यह भी पढ़े :  अजय देवगन की बेटी ने पहना 1.75 लाख रुपये का लाल लहंगा 

वहीं दूसरे दिन नॉन हॉलीडे होली के बावजूद फिल्म ने 10 करोड़ 34 लाख का कलेक्शन कर लिया है। शुक्रवार को फिल्म के कमाई में उछाल दिख रहा है। रविवार तक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ आराम से 64 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है। फिल्म का बजट 80 से 110 करोड़ के बीच का बताया जा रहा है। फिल्म को हिट का टैग लेने के लिए मार्च महीने के 29 तारीख तक का समय है।

यह भी पढ़े : India News Today 10 March Live Update: कोर्ट में पेश किए गए मनीष सिसोदिया, वकील बोले-ED को दिखाना होगा कि पैसा कहां गया 

 
Flowers