Porn videos made by raj kundra
नई दिल्ली। राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्मों के निर्माण संबंधी आरोपों को लेकर शनिवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। मामले में दोनों पक्षों के वकील ने अपनी बात रखी। इस दौरान सरकारी वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया किया कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने 48 TB डेटा रिकवर किया गया है, जिसमें दो एप से 51 अश्लील फिल्में मिली हैं। वकील ने राज कुंद्रा और रयान थोरपे की गिरफ्तारी की वजह भी बताई है, वकील ने कोर्ट से कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप और चैट को डिलीट करके सबूत खत्म किए जा रहे थे, जिस वजह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Porn videos made by raj kundra : सरकारी वकील ने हाईकोर्ट से कहा कि दोनों यानी राज कुंद्रा (Raj Kundra) और रयान थोरपे (Ryan Thorpe) पर पोर्न स्ट्रीमिंग कंटेंट के गंभीर अपराध का आरोप है और पुलिस ने फोन और स्टोरेज डिवाइस से अश्लील कंटेंट जब्त किया है। राज कुंद्रा की बहनोई प्रदीप बख्शी से ईमेल संदेश के जरिए से बात हुई है। ये बातचीत हॉटशॉट ऐप को लेकर है, प्रदीप बख्शी लंदन में एक बड़ी कंपनी के कर्ताधर्ता हैं।
वहीं राज कुंद्रा के वकील ने कहा था कि पुलिस ने अपने पहले रिमांड में किसी चैट को हटाने का उल्लेख नहीं किया है और इसे शामिल न करने पर सवाल उठाया है। बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफिक कंटेंट बनाने और प्रकाशित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, राज कुंद्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।
राज कुंद्रा की पत्नी शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका के जरिए विभिन्न मीडिया संस्थानों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को उनके पति की गिरफ्तारी और उनके संबंध में गलत, झूठी, दुर्भावनापूर्ण और मानहानिकारक बातें लिखने से रोकने की मांग की थी। शिल्पा ने मानहानि के मुकदमे में 25 करोड़ हर्जाना भी मांगा था। इसके अलावा मीडिया आउटलेट्स से बिना शर्त माफी मांगने के लिए भी कहा था। वहीं, मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को कहा कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को अभी तक पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में क्लीन चिट नहीं दी गई है, जहां उनके पति और व्यवसायी राज कुंद्रा मुख्य आरोपी हैं।