नई दिल्ली। रेलवे ने सर्दी के मौसम और कोहरे की आशंका के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें भागलपुर रेलखंड की भी ट्रेनें शामिल हैं।
पढ़ें- JRF भर्ती के लिए इंटरव्यू, कितनी होगी सैलरी.. देखिए डिटेल
जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें 04003 मालदा टाउन-नई दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 1 मार्च 2022 तक, 04004 नई दिल्ली-मालदा टाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी।
पढ़ें- रोजाना 400 रुपए करें बचत, रिटायर्मेंट के बाद हर माह मिलेंगे 1.80 लाख.. भारत सरकार की योजना.. जानिए
वहीं 03429 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 3 दिसंबर से 25 फरवरी 2022 तक और 03430 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस स्पेशल 4 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी।
पढ़ें- देश में कोरोना के 19,740 नए केस, 248 की गई जान, एक्टिव मरीजों की संख्या 206 दिनों में सबसे कम
02368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बुधवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी। वहीं 04412 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बुधवार को नहीं चलेगी।
पढ़ें- देर रात मकान में घुसा ट्रक.. 4 लोगों को मौत की नींद सुला गया
04411 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस इस अवधि में गुरुवार को नहीं चलेगी। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी है।
पढ़ें- नवरात्रि पर इस जू के शेर और दो शेरनियों के नाम महेश्वर, महा गौरी और शैलजा रखे गए
इसके अलावा दो ट्रेनों का फेरा भी घटाया गया है। 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार और गुरुवार को नहीं चलेगी।