Railways has canceled many trains, before leaving on the journey, see the complete list.. Is there even the name of your train?

रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, सफर पर निकलने से पहले देख लें पूरी सूची.. कहीं आपकी ट्रेन का नाम भी तो नहीं

Railways has canceled many trains, before leaving on the journey, see the complete list.. Is there even the name of your train?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:22 PM IST
,
Published Date: October 9, 2021 4:20 pm IST

नई दिल्ली।  रेलवे ने सर्दी के मौसम और कोहरे की आशंका के मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें भागलपुर रेलखंड की भी ट्रेनें शामिल हैं।

पढ़ें- JRF भर्ती के लिए इंटरव्यू, कितनी होगी सैलरी.. देखिए डिटेल

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें 04003 मालदा टाउन-नई दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 1 मार्च 2022 तक, 04004 नई दिल्ली-मालदा टाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 27 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी।

पढ़ें- रोजाना 400 रुपए करें बचत, रिटायर्मेंट के बाद हर माह मिलेंगे 1.80 लाख.. भारत सरकार की योजना.. जानिए

वहीं 03429 मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल 3 दिसंबर से 25 फरवरी 2022 तक और 03430 आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन एक्सप्रेस स्पेशल 4 दिसंबर से 26 फरवरी 2022 तक रद्द रहेगी।

पढ़ें- देश में कोरोना के 19,740 नए केस, 248 की गई जान, एक्टिव मरीजों की संख्या 206 दिनों में सबसे कम

02368 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बुधवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी। वहीं 04412 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक बुधवार को नहीं चलेगी।

पढ़ें- देर रात मकान में घुसा ट्रक.. 4 लोगों को मौत की नींद सुला गया

04411 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस इस अवधि में गुरुवार को नहीं चलेगी। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने दी है।

पढ़ें- नवरात्रि पर इस जू के शेर और दो शेरनियों के नाम महेश्वर, महा गौरी और शैलजा रखे गए

इसके अलावा दो ट्रेनों का फेरा भी घटाया गया है। 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार और गुरुवार को नहीं चलेगी।

 

 
Flowers