#WATCH | Bangladesh: People in Dhaka take to streets, as violence erupts in the country.
Bangladesh PM Sheikh Hasina has landed at Hindon Air Base in Ghaziabad, India in a C-130 transport aircraft. As per Bangladesh Army Chief, she has resigned as the PM and an Interim… pic.twitter.com/acSOsDobOr
— ANI (@ANI) August 5, 2024
मोदी सरकार ने बांग्लादेश में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की। सरकार ने भारतीयों को सावधानी बरतने और आवाजाही सीमित रखने की सलाह दी। साथ ही भारत ने लोगों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने को कहा। बांग्लादेश में मौजूद भारतीयों के लिए आपातकालीन फोन नंबर +8801958383679, +8801958383680 और +8801937400591 जारी किया गया है। इन फोन नंबरों से ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क किया जा सकता है।
Road Accident In Haveri : भीषण सड़क हादसे में 4…
2 hours ago