कोरोना के नाम पर वसूली करने वाले निजी अस्पताल वापस लौटा रहे पैसे, भारी पड़ी मनमानी |Private hospitals recovering in the name of Corona are returning the money

कोरोना के नाम पर वसूली करने वाले निजी अस्पताल वापस लौटा रहे पैसे, भारी पड़ी मनमानी

कोरोना के नाम पर वसूली करने वाले निजी अस्पताल वापस लौटा रहे पैसे! Private hospitals recovering in the name of Corona are returning the money

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: September 13, 2021 11:27 pm IST

जबलपुर: कोरोना काल में सीजीएचएस लाभार्थियों से की गई मनमानी बिलिंग अब निजी अस्पतालों पर भारी पड़ रही है। जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश और सेंट्रल गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम विभाग के मुख्यालय से आए निर्देशों के बाद मरीजों को रकम वापस देने का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल ही में जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल से ऐसे 2 मरीजों को 3 लाख 83 हजार रुपए की रकम वापस दिलवाई गई है, जिनसे बेवजह पैसे लिए गए थे।

Read More: कूलर चलाए तो होगी कार्रवाई, निगम ने कूलर चलाने पर लगाई पाबंदी, जानिए क्या है माजरा

दरअसल, CGHS योजना के तहत केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को कैशलैस इलाज की पात्रता मिलती है। लेकिन कोरोना काल में शहर के कई अस्पतालों ने सीजीएचएस लाभार्थी मरीजों को भर्ती करने से मना कर दिया था और इलाज देने के बदले उनसे मनमानी रकम वसूले थे। मामले में सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

Read More: भगवान बजरंग बली होंगे लक्ष्मीगंज हनुमान मंदिर के मालिक, केयर-टेकर के रूप में रह सकते हैं पुजारी, कोर्ट ने सुनाया फैसला

 
Flowers