Preparation to open school from class 1st to 5th, days of classes will

कक्षा पहली से 5वीं तक के स्कूल भी खुलेंगे, 6वीं से 8वीं और 9वीं से 12वीं तक के बढ़ाए जाएंगे क्लासेस के दिन

Preparation to open school from class 1st to 5th, days of classes will be increased from 6th to 8th and 9th to 12th

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: August 27, 2021 10:49 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लम्बे वक्त से बंद छोटे बच्चो की प्राइमरी स्कूल यानी पहली से पांचवी तक के स्कूल खुल सकते हैं। 30 अगस्त तक स्कूल में बच्चे कैसे आएं और क्लास कैसे शुरू हों, इस पर निर्णय लेकर पूरा प्रोग्राम स्कूली शिक्षा विभाग जारी करेगा।

पढ़ें- IS से संबद्ध ISKP ने काबुल हमले की ली जिम्मेदारी, एयरपोर्ट के पास सिलसिलेवार धमाके में 72 की गई जान

इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है, कि हम स्कूल खोलने पर विचार कर रहे है।

पढ़ें- ‘तालिबान-पाकिस्तान भाई-भाई’..पाकिस्तान को बताया दूसरा घर, कश्मीर पर दी ये प्रतिक्रिया

पहली से पांचवी तक स्कूल खोलने पर विचार कर रहे है। साथ ही 6वीं से 8 वीं तक और 9 वीं से 12 वीं तक क्लास के दिन बढ़ाने पर भी विचार कर रहे है।

पढ़ें- भारत भवन में ऑपरेशन ‘गांडीव’, हेलीकॉप्टर के जरिए NSG कमांडोज ने पूरे भवन को घेरा.. मची अफरातफरी

मंत्री ने कहा कि 30 अगस्त तक स्कूल खोलने का प्रोग्राम जारी करेंगे। अगर कोरोना की रिपोर्ट ठीक रहती है, तो सितंबर के दूसरे सप्ताह तक छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने पर विचार कर रहे हैं।

पढ़ें- काबुल धमाके के हमलावर को चून-चून कर मारेंगे, बाइडन ने आतंकियों को दी चेतावनी

वर्तमान में चल रही 9वीं से लेकर 12वीं तक की क्लास लगने के दिन बढ़ाए जाएंगे, यह सप्ताह में एक क्लास के लिए तीन दिन तक हो सकते हैं। वहीं 6वीं से लेकर 8वीं तक की क्लास को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, यह सप्ताह में दो दिन लग सकती हैं।

 

 
Flowers