नई दिल्ली । शनिवार को पॉप गायक आरोन कार्टर का निधन हो गया। उन्होंने मात्र नौ साल की उम्र में अपना एल्बम लाया था। आरोन मशहूस सेलिब्रिटी निक कार्टर के भाई थे। सिंगर ने मात्र 34 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। कार्टर की मौत की पुष्टि बिग अम्ब्रेला मैनेजमेंट के उनके प्रतिनिधि टेलर हेलगेसन ने की।
यह भी पढ़े : आज बदल जाएगा इन तीन राशियों का भाग्य, सूर्यदेव रहेंगे मेहरबान
आरोन का शव उनके ही घर में मिला। बिग अम्ब्रेला मैनेजमेंट में कार्टर के एजेंट टेलर हेलगेसन ने उनके निधन की पुष्टि की। वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, कार्टर का परिवार और प्रबंधन जल्द ही इस संबंध में एक बयान भी जारी करेगा। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग में डिप्टी एलेजांद्रा पारा के अनुसार, वैली विस्टा ड्राइव के 42000 ब्लॉक में आरोन कार्टर के घर पर सुबह 10:58 बजे एक संदिग्ध हालात में हुई मौत की सूचना मिली थी।
Follow us on your favorite platform: