Police Seized Drugs Injections from Kabaddi Player Car

धाकड़ खिला​ड़ी की कार की डिग्गी देखकर पुलिस की फटी रह गई आंखें, भरे पड़े थे नशीले इंजेक्शन

धाकड़ खिला​ड़ी की कार की डिग्गी देखकर पुलिस की फटी रह गई आंखें, भरे पड़े थे नशीले इंजेक्शन! Police Seized Drugs Injections

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2023 / 05:11 PM IST
,
Published Date: March 17, 2023 5:11 pm IST

हिसार: Police Seized Drugs Injections प्रदेश के हिसार जिले में सीलिंग अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस की टीम के आंखें उस वक्त फटी रह गई जब राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ी नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया। बताया गया कि आरोपी खिलाड़ी के पास से 500 इंजेक्शन मिले हैं। आरोपी खिलाड़ी नशीला इंजेक्शन लेकर पंजाब के अमृतसर जा रहा था। फिलहाल एंटी नारकोटिक्स सेल ने आरोपी खिलाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: BSP सुप्रीमों मायावती का बड़ा फैसला, पार्टी के सारे प्रवक्ताओं को पद से हटाया

Police Seized Drugs Injections पुलिस पूछताछ में अजय ने बताया कि उसे अमृतसर में होने वाले कबड्डी टूर्नामेंट में इन इंजेक्शनों की सप्लाई करनी थी। पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि खिलाड़ी नशे के इंजेक्शन कहां से लाया था और किन-किन को यह आगे सप्लाई करने वाला था। पुलिस खिलाड़ी के जरिये मुख्य सप्लायर तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

Read More: एक बस ड्राइवर का बेटा नवीन कुमार गौड़ा, कैसे बन गया इंडिया का रॉकिंग स्टार यश 

गुरुवार को हांसी पुलिस ने एडीजीपी श्रीकांत जाधव के आदेश पर सीलिंग अभियान चलाया था। अभियान के तहत पूरे जिले में नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि रोहतक की तरफ से आ रही एक गाड़ी में नशीली दवाइयां आ रही हैं। जिस पर एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने जग्गा बाड़ा माइनर पुल पर हांसी डाटा रोड पर शक के आधार पर गाड़ी रुकवाकर उसकी चेकिंग की।

Read More: बीजेपी के पूर्व राज्य मंत्री और उनकी पत्नी ने खाया जहर, मामूली विवाद के बाद उठाया बड़ा कदम

मौके पर दिनेश राणा ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर व राजपत्रित अधिकारी डॉक्टर सुधीर मलिक वेटनरी सर्जन हांसी को बुलाकर आरोपित की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 500 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। एसपी हांसी नितिका गहलोत ने बताया की हमने नशे में प्रयोग होने वाले इंजेक्शनों के साथ स्टेट लेवल खिलाड़ी को गिरफ्तार किया है। इस प्रकार के इंजेक्शन का प्रयोग अक्सर खिलाड़यों द्वारा किया जाता है। गिरफ्तार किए गए आरोपित को ये इंजेक्शन पंजाब लेकर जाने थे। खिलाड़ी से हमारी टीम पूछताछ कर रही है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers