'5 दिन की कस्टडी में भी पुलिस को कुछ नहीं मिला' जुबैर मोहम्मद के वकील ने कही ये बात 'Police did not get anything even in 5 days' custody' said Zubair Mohammad's lawyer

‘5 दिन की कस्टडी में भी पुलिस को कुछ नहीं मिला’ जुबैर मोहम्मद के वकील ने कही ये बात

जुबैर पर सबूत मिटाने और गलत तरीके से विदेशी फंडिंग लेने के आरोप में नया मुकदमा दर्ज किया है। धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत षड्यंत्र करने का आरोप है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 12:13 PM IST, Published Date : July 2, 2022/5:23 pm IST

नई दिल्ली: Zubair’s Lawyer Vrinda Grover – Police has not found anything even in 5 days custody पुलिस ने कोर्ट में कहा है कि फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट Alt-News के को-फाउंडर जुबैर की फंडिंग पाकिस्तान और सीरिया जैसे देशों से होती थी। फिलहाल जुबैर 5 दिन से पुलिस हिरासत में हैं । उस पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। पुलिस की ओर से  सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव ने कोर्ट से मांग की, कि शुरुआती जांच के दौरान विदेशी फंडिंग गलत तरीके से लेने का मामला सामने आया है। जिसकी जांच अभी बाकी है। इसलिए जुबैर को जमानत न दी जाए। सरकारी वकील ने कहना कि आरोपी शातिर है, और सबूत मिटाने में माहिर है। आरोपी जुबैर ने मोबाइल से बहुत सारे सबूत मिटा दिए हैं। जिस वजह से जांच में दिक्कतें हो रही हैं। जुबैर प्रवदा मीडिया हाउस का डायरेक्टर भी है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read More: जन्मदिन पर अखिलेश का तोहफा, टॉपर्स को बांटे लैपटॉप 

 

जुबैर के वकील ने कहा – पुलिस को जांच में कुछ भी नही मिला 

जुबैर की वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि,  5 दिन की कस्टडी में भी पुलिस को कुछ नहीं मिला है। जुबैर ने जो शेयर किया था, उसमें कुछ नया नहीं था। 40 साल पहले एक फिल्म बन चुकी है। जिसका स्क्रीनशॉट डाला गया था। वृंदा  ग्रोवर ने आगे कहा अगर मेरा एक भाई दुबई में रह रहा है। मैं उससे बात करूंगा, तो क्या यह संदेहास्पद होगा? ग्रोवर ने कहा कि पुलिस जानबूझकर इस मामले में नया एंगल जोड़ रही है। पुलिस के 5 अधिकारी बेंगलुरु भी गए थे। मगर उन्हें वहां कुछ नहीं मिला।

Read More: नूपुर शर्मा के समर्थन में टिप्पणी करने वाले केमिस्ट की हत्या, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, गृह मंत्रालय ने दिए NIA जांच के निर्देश

 

सबूत मिटाने और विदेशी फंडिंग में पुलिस ने दर्ज किया केस

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को जुबैर पर सबूत मिटाने और गलत तरीके से विदेशी फंडिंग लेने के आरोप में नया मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जुबैर पर IPC की धारा 201, 120बी और FCRA की धारा 35 लगाई गई है। जुबैर की ओर से जमानत याचिका कोर्ट में दर्ज की गई है।  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 27 जून को जुबैर को अरेस्ट किया था। उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत षड्यंत्र करने का आरोप है।

Read More: IGNOU ने एडमिशन के लिए बढाई रजिस्‍ट्रेशन की तारीख , अब इस दिन तक स्टूडेंट्स कर सकेगे आवेदन