PM Modi reached Bandipur Tiger Reserve in Karnataka : भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में है। पीएम मोदी यहां बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान प्रोजेक्ट टाइगर को 50 साल पूरे होने के अवसर पर जंगल सफारी का आनंद लेंगे। पीएम मोदी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं। ANI ने ट्विटर पर पीएम मोदी की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में प्रधानमंत्री एक बिल्कुल अलग और खास लुक में नजर आ रहे हैं।
PM Modi arrives at Bandipur Tiger Reserve in Karnataka
Read @ANI Story | https://t.co/rXMThnvbTx#PMModi #Karnataka #bandipurtigerreserve pic.twitter.com/0UHqV8URS5
— ANI Digital (@ani_digital) April 9, 2023
प्रधानमंत्री मोदी आज चामराजनगर जिले की सीमा से सटे तमिलनाडु स्थित मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों से बातचीत करेंगे। पीएम बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने हाल में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता आकलन अभ्यास के पांचवें चक्र में अत्यधिक नंबर हासिल किया है।