Today News and LIVE Update 18 January
पीएम मोदी ने वितरित किए 65 लाख संपत्ति कार्ड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत 50,000 से अधिक गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीएम इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए यह योजना संपत्तियों के मोनेटाइजेशन और बैंक ऋण के माध्यम से संस्थागत ऋण को सक्षम करने में भी मदद मिलेगी। आज हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश करेंगे और यह जानेंगे कि आखिर इस योजना के पीछे का उद्देश्य क्या है, यह कैसे काम करती है और अब तक इससे कितने लोगों को लाभ मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत 50,000 से अधिक गांवों में 65 लाख प्रॉपर्टी कार्डों के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/dAzWg2PLMk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2025
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस आज निकालेगी ‘संविधान पदयात्रा’: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस आज जम्मू में ‘संविधान बचाओ पदयात्रा’ आयोजित करने जा रही है। इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी न केवल जम्मू में खोए हुए जनाधार को पुनः हासिल करने का प्रयास करेगी, बल्कि खासतौर पर एससी (अनुसूचित जाति) समुदाय को साथ लाने की भी कोशिश करेगी। पिछले विधानसभा चुनाव में जम्मू क्षेत्र की चारों एससी आरक्षित सीटों पर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, जिसे देखते हुए पार्टी ने यह कदम उठाया है।
शीतलहर से कांपी दिल्ली: राजधानी में कोहरे का कहर शुक्रवार सुबह भी बना रहा। एयरपोर्ट ही नहीं, आबादी वाली कॉलोनियों में भी घने कोहरे का असर साफ देखने को मिला। आलम यह रहा कि आइजीआई एयरपोर्ट पर सुबह तीन से साढ़े सात बजे तक साढ़े चार घंटे दृश्यता शून्य रही। वहीं रात डेढ़ बजे से सुबह साढ़े सात बजे तक छह घंटे सफदरजंग पर दृश्यता का स्तर महज 200 मीटर रिकॉर्ड किया गया। घने कोहरे के चलते रेल, सड़क और हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। जन जीवन पर भी इसका प्रभाव दिखा।
Follow us on your favorite platform:
Today News and LIVE Update 18 January: पीएम मोदी ने…
14 seconds ago