PM Kisan 11 Kist Date 2022: नई दिल्ली: अगर आप भी किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, तो आपका ये इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त जल्द ही देश भर के करोड़ों किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है।
देश में किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र सरकार और कई राज्य सरकारें विभिन्न योजनाओं को चला रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना और उनके भविष्य को सुधारना है।
कुछ सालों पहले केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में हर साल 3 किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। देश भर में करोड़ों किसान सरकार की इस महत्वाकांक्षी स्कीम का लाभ उठा रहे हैं।
इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त किस दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है।
वहीं अगर आपने अब तक पीएम किसान योजना में अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो आपको जल्द से जल्द इस काम को 31 मई से पहले करा लेना चाहिए।
अगर आप 31 मई से पहले अपनी ई-केवाईसी नहीं कराते। इस स्थिति में आपके किस्त के पैसों को ट्रांसफर करते समय रुकावट आ सकती है। पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी कराने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आप अपने घर के नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (जन सेवा केंद्र) पर विजिट करके ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करके भी अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं।
परीक्षा के दबाव को कम करने के लिए नियमित अध्ययन…
8 hours ago