People Reached The Mountain: वीकेंड और छुट्टियों की छुट्टिया शुरू हो चुकी है। वहीं बढ़ती गर्मी और मौसम बदलने के कारण नैनीताल समेत पहाड़ों पर लोग छुट्टियां बिताने के लिए रुख कर रहे हैं, ऐसे में पहाड़ों में भीड़ बढ़ रही है और पर्यटकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इनमें ट्रैफिक जाम पर्यटकों की मुख्य समस्या है।
दरअसल मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में लोग पहाड़ों की ठंडी हवा का आनंद लेने नैनीताल और इसके आस-पास की जगहों पर पहुंच रहे हैं। साथ में धार्मिक दर्शन की जिम्मेदारी भी पूरी कर लेना चाहते है ऐसे में भारी भीड़ नैनीताल, शिमला, कश्मीर में पहुंची है लेकिन इस बीच भारी भीड़ से यातायात भी प्रभावित हो गए। भीड़ ज्यादा होने की वजह से सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी गई।
People Reached The Mountain: दूसरी ओर दिन के समय पहाड़ों में भी गर्मी बनी हुई है, जिसने पर्यटकों की परेशानी बढ़ रही है। हालांकि समर सीजन के रफ्तार पकड़ने के कारण होटल कारोबारियों में खुशी है। वहीं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है कि समर सीजन ने गति पकड़ ली हैं। नेशनल हाईवे की सड़कें ठीक न होने से जाम अधिक लग रहा है।