CG Nikay Or Panchayat Chunav 2024: प्रदेश में एक साथ निकाय व पंचायत चुनाव के मामले पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान, बीजेपी पर निशाना साधते हुए की ये बातें |CG Nikay Or Panchayat Chunav 2024

CG Nikay Or Panchayat Chunav 2024: प्रदेश में एक साथ निकाय व पंचायत चुनाव के मामले पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान, बीजेपी पर निशाना साधते हुए की ये बातें

CG Nikay Or Panchayat Chunav 2024: प्रदेश में एक साथ निकाय व पंचायत चुनाव के मामले पर पीसीसी चीफ का बड़ा बयान, बीजेपी पर निशाना साधते हुए की ये बातें

Edited By :   Modified Date:  August 9, 2024 / 01:56 PM IST, Published Date : August 9, 2024/1:56 pm IST

CG Nikay Or Panchayat Chunav 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि साल के अंत तक यहां निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। वहीं, अब डिप्टी सीएम अरुण साव द्वारा दिए गए बयान से छत्तीसगढ़ में हलचल मच गई है। दरअसल, अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं।वहीं, अब इस मामले में PCC चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है।

Read More : Raigarh Medical College : मंत्री ओपी चौधरी की संवेदनशील पहल, 3 साल बाद इस हॉस्पिटल में मरीजों की फिर मिलेगी ये सुविधा 

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, हम सभी प्रक्रिया से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। BJP चुनाव में जाने से डरी हुई है। BJP मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहती है। दरअसल, डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में वन नेशन-वन इलेक्शन की चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार भी इसी दिशा में सोच रही है।

Read More : Deepak Baij on Adivasi Divas: आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित नहीं करने पर भड़के पीसीसी चीफ, सीएम को पत्र लिखकर कही ये बात  

डिप्टी सीएम ने कहा कि, निकाय-पंचायती चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर सुझाव मांगे गए हैं। राज्य सरकार ने एक कमेटी का भी गठन किया है, जो सुझावों पर विचार करके तय करेगी। निकाय व पंचायती नियमों का भी अध्ययन करेंगे, जिसके बाद समिति की​ रिपोर्ट पर सरकार निर्णय करेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers