Passports of all big leaders of Awami League canceled

Bangladesh Latest Updates: शेख हसीना को एक और झटका.. अंतरिम सरकार में रद्द किये पार्टी नेताओं के पासपोर्ट, नहीं भाग पाएंगे देश छोड़कर

Passports of all big leaders of Awami League canceled शेख हसीना को एक और झटका.. अंतरिम सरकार में रद्द किये पार्टी नेताओं के पासपोर्ट, नहीं भाग पाएंगे देश छोड़कर

Edited By :   Modified Date:  August 22, 2024 / 05:56 PM IST, Published Date : August 22, 2024/5:48 pm IST

Passports of all big leaders of Awami League canceled :ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। उनकी पार्टी आवामी लीग का पंजीयन निरस्त किये जाने की याचिका पिछले दिनों बांग्लादेश की सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी। वही अब देश की अंतरिम सरकार के नए फैसले ने शेख हसीना को बड़ा झटका दिया हैं।

Online Jamin Registry Kaise Kare: अब घर बैठे करवा सकते हैं जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री, यहां देखें पूरा प्रोसेस

दरअसल बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान सांसदों को जारी किए गए सभी राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश के गृह विभाग ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और अवामी लीग सरकार के पूर्व सांसदों के राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं।’

Passports of all big leaders of Awami League canceled हालांकि इस बीच अंतरिम सरकार की तरफ से पासपोर्ट रद्द करने के पीछे के कुछ कारण भी बताए गए हैं। जिनमें मुख्य ये बताया गया कि क्योंकि शेख हसीना के खिलाफ अब तक 44 से अधिक आपराधिक केस दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में अभी कुछ ओर भी केस दर्ज हो सकते है। जिसके चलते उनपर पाबंदी लगाने के लिए डिप्लोमेटिक पासपोर्ट रद्द कर दिया गया।

देश की आर्थिक गति बरकरार, 6.5 से 7 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने की उम्मीद: वित्त मंत्रालय रिपोर्ट

बता दें कि 5 अगस्त को बांगलदेश में तख्तापलट हो गया। जहां उपद्रवियों ने पीएम हाउस पर हमला कर दिया और अंदर घुस गए। इस दौरान शेख हसीना ने तुरंत प्रभाव से देश छोड़ दिया और भारत में शरण ले ली। शेख हसीना ने गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर लैंड कर भारत की शरण ली थी। वह दिल्ली में ठहरी हैं। हालांकि शेख हसीना के लंदन जाने पर भी कई खबरें सामने आई लेकिन इस बारें में कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं आया। वही अब उनके राजनयिक पासपोर्ट कैंसल हो गए है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो