Pakistani Army will train Bangladeshi army: ढाका: इस साल के तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने और अंतरिम सरकार के गठन के बाद से भारत विरोधी गतिविधियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। तख्तापलट के दौरान, विशेष रूप से हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया गया, उनके धार्मिक स्थल तोड़े गए, और उन्हें प्रताड़ित किया गया। अब एक और नई और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश ने अपने सैनिकों की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान की सेना को आमंत्रित किया है। 1971 के भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को मिली करारी हार के 53 साल बाद, पाकिस्तानी सेना बांग्लादेश की धरती पर फिर से कदम रखने जा रही है। यह ट्रेनिंग फरवरी 2025 में शुरू होने की संभावना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले चरण की ट्रेनिंग बांग्लादेश के मेमनशाही कैंट स्थित आर्मी ट्रेनिंग एंड डॉक्ट्रिन कमांड (ATDC) मुख्यालय में होगी।
Pakistani Army will train Bangladeshi army: इस भारत विरोधी कदम के बीच, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत से शेख हसीना को वापस बांग्लादेश भेजने की मांग की है। मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार ने भारत को एक डिप्लोमैटिक नोट भेजकर यह मांग की है कि शेख हसीना को ढाका वापस भेजा जाए। फिलहाल, शेख हसीना दिल्ली में किसी अज्ञात स्थान पर रह रही हैं। वह इस साल 5 अगस्त को हुई खूनी हिंसा के दौरान दिल्ली आई थीं, और बांग्लादेश की वायुसेना का एक विमान उन्हें गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक लेकर आया था। तब से वह भारत में ही हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी पार्टी, अवामी लीग, के एक कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से संबोधित किया था।
🚨 BREAKING NEWS:-
🇵🇰 Pakistan Air Force will provide tactical level training to 🇧🇩 Bangladeshi pilots. pic.twitter.com/kt0QUdzUGl
— Asad Nasir (@asadnasir2000) October 27, 2024
Road Accident In Haveri : भीषण सड़क हादसे में 4…
2 hours ago