Pak-Iran Conflict: ईरान पर हमला पड़ा भारी.. तालिबान नाराज.. बॉर्डर पर रोके 500 पाकिस्तानी ट्रक.. मांग रहे वीजा-पासपोर्ट | Pak-Iran Conflict

Pak-Iran Conflict: ईरान पर हमला पड़ा भारी.. तालिबान नाराज.. बॉर्डर पर रोके 500 पाकिस्तानी ट्रक.. मांग रहे वीजा-पासपोर्ट

Edited By :  
Modified Date: January 19, 2024 / 08:20 AM IST
,
Published Date: January 19, 2024 8:20 am IST

इस्लामाबाद: मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान के बलूच क्षेत्र में हवाई हमले किये थे। ईरान का दावा था कि उन्होंने यहाँ मौजूद आतंकी संगठन जैश अल अहद के कैम्प को निशाना बनाया था। इस हमले में करीब पांच लोगों की मौत हो गई थी।

Harani Lake Accident: नाव हादसे पर PM मोदी ने जताया दुःख.. किया Tweet, हरणी झील में 12 स्टूडेंट और 2 टीचर्स की हुई थी जलसमाधि

ईरान के इस हमले पर पाकिस्तान बिलबिला उठा था। उन्होंने कल यानी गुरूवार को जवाबी कार्रवाई के नाम पर ईरान की सीमा पर बम बरसा दिए थे जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान ने इसे आत्मरक्षा और सम्प्रभुता के नाम पर की गई कार्रवाई करार दिया था।

Bharat Jodo Nyay Yatra: “शहर से अंदर गुजरा न्याय यात्रा तो चुनाव के बाद करा दूंगा गिरफ्तार”.. CM हेमंता ने कहा, दर्ज कराऊंगा FIR

वही इस कार्रवाई के बाद पड़ोसी देश अफगानिस्तान पाकिस्तान पर नाराज हो उठा हैं। अफगान के तालिबानी सरकार ने अब पाकिस्तान के करीब 500 ट्रकों को सीमा पर रोकते हुए नाकाबंदी कर दी हैं। तालिबानी अधिकारी लगातार ड्राइवरों से पासपोर्ट और वीजा दिखाये जाने की मांग कर रहे हैं। ट्रको के रोके जाने से सप्लाई चैन टूट रहा हैं और पाकिस्तान जो खासा नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे