Covid average positivity rate was 0.11%
रायपुर. 29 सितम्बर 2021. प्रदेश के 15 जिलों में 28 सितम्बर को कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला है।
पढ़ें- मुझे दिल का दौरा नहीं पड़ा था, पेट खराबी थी असल वजह, इंजमाम ने हार्ट अटैक की खबरों को किया खारिज
इस दिन प्रदेश भर में हुए 23 हजार 050 सैंपलों की जांच में 26 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य के दो जिलों कबीरधाम और नारायणपुर में वर्तमान में एक भी व्यक्ति कोरोना पीड़ित नहीं है।
पढ़ें- एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी फंदे से झूले
कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं। प्रदेश में अभी सक्रिय मरीजों की संख्या 283 है। राज्य में औसत पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत है।
बीते 28 सितम्बर को बालोद, कबीरधाम, धमतरी, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, बस्तर, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।
Viral video: पति के साथ कार में दूसरी महिला को…
6 hours ago