NGT's big action | illegal construction in forest areas stern reprimand

जंगलों की कटाई, वन क्षेत्रों में अवैध निर्माण पर NGT का बड़ा एक्शन, सरकार को लगाई कड़ी फटकार

जंगलों की कटाई, वन क्षेत्रों में अवैध निर्माण पर NGT का बड़ा एक्शन, सरकार को लगाई कड़ी फटकार NGT's big action on deforestation, illegal construction in forest areas stern reprimand to the government

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 01:03 AM IST
,
Published Date: August 2, 2021 8:05 pm IST

भोपाल। जंगलों की कटाई, वन क्षेत्रों में अवैध निर्माण पर NGT ने बड़ा कदम उठाया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत पूरे प्रदेश के जंगलों की रिपोर्ट की तलब की गई है।

Read More: बड़ा फैसला! फिलहाल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यहां लिया गया फैसला

रिपोर्ट के आधार पर आगे की सुनवाई होगी, NGT ने ये बात मानी है कि वन संरक्षण को लेकर जिम्मेदार लापरवाही कर रहे हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में जीएसटी संग्रहण में 33 प्रतिशत की वृद्धि, कोरोना महामारी के बावजूद आर्थिक गतिविधियां जारी रहीं

NGT ने सरकार और वन विभाग को कड़ी फटकार लगाई है। बता दें कि प्रदेश में जंगलों की जमीन पर तेजी से अतिक्रमण हो रहा है। अतिक्रमकारी जंगलों में पैर पसार रहे हैं। यही वजहहै कि वन्य  जीवों के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है।

 
Flowers