Today News Live Update 01 January
LIVE NOW

Today News Live Update 01 January: ‘कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोगों को भगवान सद्बुद्धि दें’, कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

Today News Live Update 01 January: 'कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोगों को भगवान सद्बुद्धि दें', कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2024 / 10:33 PM IST
,
Published Date: January 1, 2024 8:28 am IST

Today News Live Update 01 January: गाज़ियाबाद: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “… एक वो लोग होते हैं जो सबके कल्याण की बात करते हैं और दूसरे वो जो अशांति की बात करते हैं… इसी तरह से कुछ अधर्मी और असत्य के साथ खड़े लोग हैं… भगवान इन्हें सद्बुद्धि दें… राम राज्य की पुनर्स्थापना का समय है ऐसे में इस तरह की नकारात्मक बात करके भारत की गौरव गाथा पर सवालिया निशान लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे कुछ फर्क नहीं पड़ेगा।”

भोपाल। Today News Live Update 01 January: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नए साल के पहले दिन खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम मोहन यादव यहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 182 करोड़ से अधिक के अन्य  विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही इंदौर संभाग के 167 करोड़ की लागत के 41 विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 7.54 करोड़ के लागत का  नान कौड़ी बैराज, झिरन्या एवं करही बैराज और भगवानपुरा भी शामिल हैं।

 

Happy New Year 2024 LIVE Update: आज से नए साल 2024 का आगाज हो चुका हैं। आज साल का पहला दिन है। इस मौके पर पूरे देश में पटाखे फोड़कर लोग नए साल का स्वागत किया। इसी के साथ, 2023 की विदाई हो गई। नए साल को लेकर पूरे देशभर में जश्न का माहौल है। लोग एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं। महाकाल, वैष्णो देवी, गंगा घाट, स्वर्ण मंदिर सहित सभी देवस्थानों में साल की पहली आरती और पूजा-पाठ किया गया।

The liveblog has ended.
 
Flowers